भारतीय बाजार में TRebel Airdopes 381 लॉन्च हो चुका है आइए जानते हैं इसके खासियत के बारे में |
हेलो दोस्तों क्या आप म्यूजिक के शौकीन हैं या फिर ज्यादातर ट्रैवल करते हैं तो हाल ही में भारतीय बाजार
में लांच हुआ wireless eardrops आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है, आज हम आपको बताएंगे की क्या
आपको इस eardrops को खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए हम आपको यह भी बतायगे की यह
eardrops आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है या लाभकारी है आइये के बारे में विस्तार से जानते हैं |
TRebel Airdopes 381 Wireless Eardrops Specific
सबसे पहले बात कर लेते हैं इस Airdopes की फीचर के बारे में तो यहां पर आपको 500mAh की बैटरी
मिल जाती है इसे चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगता है, TRebel Airdopes 381 के साथ आप
4 घंटे तक म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं यह खास करके महिलाओं के लिए बनाया गया है, और यदि
आप एडवेंचर ट्रैवल करते हैं या फिर आप वर्कआउट करते हैं तो इसमें यह दोस्त आपके लिए बहुत ही लाभकारी
साबित होगा इसे खास करके कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यदि आप ट्रैवल करते हैं
तो यह आपके कानों से नहीं गिरेगा या फिर आप वर्कआउट करते हैं तो भी यह आपके कानों से नहीं
गिरेगा, साथ ही यह वाटर प्रूफ भी है, इस Airdopes में आपको गूगल असिस्टेंट और सीरी असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है
हमने आपके लिए कम कीमत पर बेहतरीन earbuds उपलब्ध करवाए हैं जानकारी के लिए यहां क्लिक करें |
Headphone Type | In Ear |
HD Sound | Yes |
Bluetooth Version | V5.0+EDR |
Frequency | 20Hz-20KHz |
Operating Distance | 10 Meters |
Water Proof | IPX 5 |
Talk time/music time | 4 Hours |
Charging Time | 1 Hours |
Warranty | warranty 1 year |
Weight | 13 g |
TRebel Airdopes 381 How’s it for health?
अब हम लोग सबसे महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देंगे कि यदि आप TRebel Airdopes 381 को खरीदते हैं तो क्या
यह आपके सेहत के लिए अच्छा है या खराब है, तो मैं आपको बता दूं की जितनी भी wireless Earbuds
या फिर Wire ईयरफोन है यह सभी हमारे सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन अगर हम इसे सही तरीके से
यूज करें तो हम इस से बच सकते हैं जैसे कि आपको किसी भी Earbuds या फिर ईयरफोन का उपयोग
ज्यादा समय तक नहीं करना चाहिए चाहे वह ब्लूटूथ हो या फिर Wire ईयरफोन हम आपको यह भी बता दें
कि अगर आप ब्लूटूथ Earbuds यूज़ करते हैं तो यह आपका सेहत को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है इसकी वजह है
रेडिएशन आपके ब्लूटूथ Earbuds कान में लगे हुए ब्लूटूथ जिससे आप के दिमाग पर डायरेक्ट रेडिएशन का
असर पड़ता है वहीं अगर आप Wire ईयरफोन यूज करते हैं तो आपको इसमें भी सेहत प्रॉब्लम हो सकते हैं
लेकिन ब्लूटूथ के मुकाबले कम तो इन दोनों से बचने के लिए हमें हमारे पास सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम इन्हें जरूरत से ज्यादा उपयोग ना करें,
TRebel Airdopes 381 Buy Or Not Buy
अब बात करने वाले हैं कि क्या आपको इस TRebel Airdopes 381 को खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए
साथ ही हम यह भी बताएंगे कि क्या इसकी एडवांटेज है और क्या डिसएडवांटेज है तो आपका बजट अगर
₹2199 है तो आप इस Wireless Eardrops को खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपका बजट 2199 नहीं है तो आप
कोई और Eardrops ढूंढ सकते हैं हमने यहां पर आपको कम कीमत पर बेहतरीन Eardrops के बारे में बता रखा है जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
TRebel Airdopes 381 Wireless Eardrops advantage or disadvantage
वैसे इस Airdopes में कोई भी डिसएडवांटेज हमारे द्वारा देखने के लिए नहीं मिला हमने इसे खुद रिव्यू किया है
और फिर आपको इसके बारे में जानकारी दिया है इसका मात्र एक छोटा सा डिसएडवांटेज यही है कि इस में
बैटरी बैकअप मात्र 4 घंटे की मिलती है अगर आप कम समय के लिए म्यूजिक का उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगा |