आज हम लोग बात करने वाले हैं iQOO Neo 6 5G के बारे में तो आगे इसके बारे में जानते हैं |

हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन मार्केट में तहलका मचा रहा है क्योंकि इतने कम कीमत होने के बाद

भी यह फोन आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर ऑफर करते हैं तो आइए आज बारीकी से जानते हैं इस

फोन के स्पेसिफिक के बारे में | सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज और रैम के

बारे में तो यहां पर आपको iQOO में 256 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है वहीं

अगर रैम की बात करें तो 12gb रैम और 8GB रैम आपको इस फोन में मिलता है |

iQOO Neo 6 5g more specific

iQOO Neo 6 5g

अब बात करें इस स्मार्टफोन में कौन सा चिपसेट लगा हुआ है तो यहां पर आपको Snapdragon 875 5G 7nm

प्रोसेसर टेक्नोलॉजी मिलता है | और अगर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह लगभग 3.2HHz तक

जाता है | अब हम लोग बात करते हैं इस स्मार्टफोन के स्क्रीन के बारे में तो यहां पर आपको

120hz E4 AMOLED display मिलता है अगर कैमरा की बात करें तो 64 मेगापिक्सल OIS कैमरा आप को दिया

गया है और इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है अगर देखा जाए तो यह स्मार्टफोन

सच में बहुत ही बेहतरीन है | अब किसी भी स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने के लिए उसमें सबसे ज्यादा जरूरी

होता है बैटरी जो कि iQOO Neo 6 5g में है यहां पर आपको 4700MAh की बैटरी मिलती है

जो कि बहुत ही पावरफुल बैटरी है और यह आपको लगभग पूरे दिन भर का बैटरी बैकअप दे देती है

यह स्मार्टफोन आपको 9 से 10 घंटे गेमिंग कराने में सक्षम है |

iQOO Neo 6 5g Gift Card

full specific detail

Model IQOO Neo 6 6G
Brand IQOO
RAM 8GB, 12GB
internal storage 128GB, 256GB
other camera features Real Camera : 64MP + 8MP Wide Angle + 2MP Macro | Front : 16MP
Audio Jack Type-C
OS Funtouch OS 12 based on Android 12
Batteries 1 Lithium lon batteries required. included (4700MAh )
chipsetchipset Snapdragon 870
screen size 16.81cm
warranty 1 years
item Weight 190 g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *