हाल ही में लॉन्च हुआ boAt Immortal 1300 भारतीय बाजार में तहलका मचा रही है आइए जानते हैं इसकी खासियत,

अगर आप एक बेहतरीन गेमिंग हेडसेट खरीदने की मन बना रहे हैं तो ज़रा ठहरी क्या आपको पता है भारतीय

बाजार में boAt कंपनी ने एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिक के बारे

में, साथ ही आपको इस प्राइस में यह हेडसेट बेहतर है या नहीं इसके बारे में भी बात करेंगे,

और आपको इस हेडसेट को खरीदना चाहिए या नहीं यह भी हम आपको बताएंगे, क्योंकि हमने इसका रिव्यु किया है, और साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि इस हेडसेट का क्या एडवांटेज है और क्या डिसएडवांटेज है, तो आइए जान लेते हैं सबसे पहले इस हेडसेट का स्पेसिफिक,

boAt Immortal 1300 Specific

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आपको इस boAt Immortal 1300 के साथ क्या-क्या फीचर मिलते हैं,

तो पहला फीचर है Driverless 3D Spatial Sound, इसी के साथ यहां पर boAt Singnature Music Mode भी

आपको दिया गया है, और इसके लेफ्ट और राइट साइड में RGB, LED, लाइट भी दिया गया है

और आप boAt Immortal 1300 को डोंगल के साथ चला सकते हैं, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप

इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, इन सभी में कनेक्ट नहीं कर पाएंगे आप बहुत ही आसानी तरीके से सभी

डिवाइस में यूज कर सकते हैं, अब अगर हम इस हैंडसेट की स्पीकर ड्राइवर की बात करें तो यहां पर आपको 40 एमएम का ड्राइवर मिलता है और आपको बता दू किसी भी गेमिंग हेडफोन में 40 एमएम का ड्राइवर होना जरूरी होता है क्योंकि गेम के सारे म्यूजिक साउंड इसी ड्राइवर को सपोर्ट करते हैं,

कम कीमत पर बेहतरीन हेडसेट के लिए आप यहां क्लिक करें

Brand boAt
Spaeker Driver 40 mm Driver
Spaeker Sensitivity 116+3dB at 1 KHz
Response Frequency 20Hz-20KHz
Play Time 33 hours without RGB and 11.5 Hours with RGB
Charging Time 4.33 Hours
Connector Type Wireless
Cable Feature Without Cable
item weight 288 G
warranty 1 Year

boAt Immortal 1300 Mic

अब हम लोग बात कर लेते हैं boAt Immortal 1300 हैंडसेट के साथ आपको Detachable माइक्रोफोन भी

दिया गया है, ध्यान रखें यहां पर आपको इस हैंडसेट के साथ दो माइक्रोफोन दिए गए हैं, पहला Detachable है

और दूसरा आपके हैंडसेट में ही लगा हुआ है तो अगर आप गेमिंग करते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

रहेगा आप Detachable माइक यूज़ करें क्योंकि इसी गेमिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है, Detachable माइक से आपको गेम के साउंड बिल्कुल क्लियर सुनाई देंगे इसी के साथ आप इससे कॉलिंग भी कर सकते हैं, और म्यूट अन म्यूट भी कर सकते हैं,

boAt Immortal 1300 Review

अब मैं इस हैंडसेट की अपनी खुद की ऑपिनियन शेयर करू तो यहां पर मुझे यह बहुत ही ज्यादा अच्छा

लगा मैंने इसे खुद ही यूज किया है, और यकीन मानिए यह हेडसेट बहुत ही ज्यादा अच्छा है,

boAt Immortal 1300 हेडसेट कि कुशन भी बहुत सॉफ्ट है, अगर आप गर्मियों में यूज करेंगे तो भी आपको

कोई भी दिक्कत नहीं होगा, इस हेडसेट का सिर्फ मुझे एक ही बात अच्छा नहीं लगा वह यह है कि इसकी कीमत

काफी ज्यादा है ₹3499 रूपए, अगर देखा जाए तो मार्केट में इस कीमत पर और भी बेहतरीन गेमिंग हेडसेट

उपलब्ध है, लेकिन अगर आप बोट कंपनी के फैन हैं तो आप इस हेडसेट को हमारी तरफ से कम कीमत पर खरीद सकते हैं हमने आपके लिए डिस्काउंट कराया है आप यहां बेस्ट बाय लिंक पर क्लिक करके इसे खरीद सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *