14 फरवरी आने वाला है वैलेंटाइन डे नए तरीके से मनाएंगे तो आइए इसके बारे में जानते हैं |
why celebrate valentines day – वैलेंटाइन्स दिवस क्यों मनाते हैं
मैं आपको ज्यादा लंबा कहानी तो नहीं सुनाऊंगा लेकिन शॉर्टकट में बता दे कि वैलेंटाइन डे ( संत वैलेंटाइन ) के
याद में मनाया जाता है ( संत वैलेंटाइन ) एक व्यक्ति थे आज उन्हीं के याद में पूरा देश 14
फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाएगा | आपको बता दें 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को राजा ग्लोरिया ने
फांसी की सजा दी थी और 14 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई थी| और उसी दिन संत वैलेंटाइन में राजा ग्लोरिया की बेटी को एक प्रेम पत्र दिया था जिसमें लिखा हुआ था ( from your Valentine ) और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा | संत वैलेंटाइन का पूरा इतिहास को जानने के लिए आप यहां क्लिक करके उनके बारे में पढ़ सकते हैं |
how to celebrate valentines day – वैलेंटाइन्स दिवस कैसे मनाएं
2022 में वैलेंटाइन डे आप बिल्कुल नए तरीके से मनाई और आपको बिल्कुल नया अनुभव होगा जैसा कि पहले
कभी नहीं हुआ है यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारे देश में इस साल से पहले कभी भी
लॉकडाउन नहीं हुआ था तो इस बार वैलेंटाइन डे स्पेशल इसलिए है क्योंकि सभी लोग अपने प्रेमी प्रेमिका से
मिलने मास्क पहनकर जाएंगे और यह बहुत ज्यादा जरूरी भी है क्योंकि वह आपके जीवन साथी है और आप उनका ख्याल जरूर रखें | इसी के साथ आप इस साल अपने प्रेमी प्रेमिका या फिर पति पत्नी को एक अच्छा सा गिफ्ट में गुलाब का फूल दे सकते हैं कौन सा गुलाब का फूल दे आइये इसके बारे में बात करते हैं |
Which flower should be given on Valentine’s Day – वैलेंटाइन डे पर कौन सा फूल देना चाहिए?
सबसे पहले बात कर लेते हैं सफेद गुलाब का तो सफेद गुलाब देने का मतलब होता है कि आपका प्रेम
पवित्र है और आप जिसे गुलाब दे रहे हैं आप उससे बेहद प्यार करते हैं अब इसमें उनकी मर्जी है वह हां करें या नाकरें लेकिन आपका प्यार सच्चा है और आप उसे बहुत चाहते हैं यह सफेद गुलाब का प्रतीक है |
pink rose – गुलाबी गुलाब
और अगर आप पिंक कलर के गुलाब अपने या फिर प्रेमी प्रेमिका को देते हैं तो इसका मतलब होता है
कि आप अभी अपनी जिंदगी का नया शुरुआत करने जा रहे हैं पिंक गुलाब उन्हें ही देना चाहिए जो अभी अपने जीवन की शुरुआत करने का बारे में सोच रहे है| जैसे कि आप की शादी किससे होने वाली है तो आप उसे दे सकते है पिंक गुलाब |
red rose – लाल गुलाब
अब बात करते हैं लाल गुलाब का तो लाल गुलाब आप सभी को पता होगा कि किसी दिया जाता है
जिससे आप बहुत प्यार करते हैं और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो आप उसे लाल गुलाब दे सकते हैं| लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है |
Celebrate Valentine’s Day in a new way in 2022 – 2022 में वेलेंटाइन डे को नए तरीके से मनाएं
2022 में इस बार हम लोग नए तरीके से वैलेंटाइन डे मनाएंगे आपको बता दें अगर आप किसी से प्यार
करते हैं| चाहे वह आपकी पत्नी हो या फिर आपकी गर्लफ्रेंड आप उसे सफेद गुलाब और लाल गुलाब दोनों
दे इससे आपका प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा क्योंकि सफेद गुलाब पवित्र रिस्ता का प्रतीक है और लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है| और 2022 में कहीं बाहर खुशियां मनाने की बजाय आप अपने घर में ही अपनी पत्नी से प्रेम करें और घर में सुरक्षित रहें